
शाहपुरा-: भाजपा युवा नेता राजेन्द्र खटीक ने अपने जन्मदिन पर त्रिमूर्ति चौराये पर रामस्नेही सम्प्रदाय के भक्तों को जलपान करवाया।रामस्नेही सम्प्रदाय के भक्त पैदल यात्री नए बाजार रामबेड़िया से सदर बाजार चमना बावड़ी से होते हुए त्रिमूर्ति चौराया पर पहुचे तो वहा पर राजेन्द्र कुमार,दीपक खींची और चौधरी ने पैदल यात्री का जलपान करा कर स्वागत किया फिर उसके बाद राम भक्त त्रिमूर्ति चौराया से फिर रामधाम पहुचे जिसमे रामशाला स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे