A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

आनंद आश्रम पहुंच कर वृद्धजनों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। आनंद आश्रम में किचिन गार्डन तैयार करें, प्रत्येक माह स्वास्थ्य शिविर लगाएं, मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव करें । उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी.आर. ने आनंद आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए दिए। इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डीएस यादव सहित अन्य अधिकारी माजूद थे। कलेक्टर ने आनंद आश्रम का निरीक्षण करते हुए वहाँ रह रहे वृद्धजनों से उनके साथ बैठकर उनकी एवं आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। वृद्धजनों ने बताया कि यहाँ की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, सभी काम समय पर होते हैं एवं भोजन भी गुणवत्ता पूर्ण मिलता है डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है।
कलेक्टर ने सभी वृद्धजनों के कहा कि आपको यहां कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे सूचित करें। आपकी परेशानी का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिमोरी को फोन पर निर्देशित किया कि आनंद आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाएं एवं सभी की आंखों एवं खून की जांच कराएं, आवश्यकता पड़ने पर उनको जिला चिकित्सालय अथवा बीएमसी में फॉलोअप कराएं। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आनंद आश्रम के किचिन के समानांतर में उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किचिन गार्डन तैयार करें, जिससे कि हमारे वृद्धजनों को ताजी हरी सब्जियां प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आनंद आश्रम के चारों तरफ मच्छर रोधी दवाओं का छिड़काव फॉगिंग मशीन के माध्यम से किया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!