छत्तीसगढ़देश
Trending

रायपुर–अंजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएं ,फोन उठाते ही आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते है ,सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें*।

सावधान रहें ,सुरक्षित रहें। रोहित मालेकर

*साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा*

*अंजान नंबर के वीडियो कॉल न उठाएं ,फोन उठाते ही आप ब्लैक मेलिंग के शिकार हो सकते है ,सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें*।

दोस्तो रात में अचानक एक अंजान नंबर वीडियो कॉल आएगी ,आपने काल उठा लिया ,एक लड़की दिखाई देने लगेगी ,अश्लील हरकत करनी शुरू कर देगी ,अचानक फोन कट जायेगा ,कुछ देर बाद व्हाट्सएप पर आपको एक वीडियो भेजा जायेगा ,जिसमे आपकी लड़की के साथ एक गंदी फ़ोटो की स्नेप शॉट होगी फिर आपको धमकी दी जाएगी कि अगर आपने पैसे नही दिए तो फ़ोटो और वीडियो सारे फ्रेंड्स को भेज देंगे ,साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल कर देंगे।

दोस्तो ऐसी घटना किसी के साथ भी हो सकती है ।इस प्रकार की घटना दो तरीके से हो रही है।
फेस बुक में सूंदर प्रोफाइल वाली लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट ,जिसे स्वीकार करने पर आपको मेसेंजर के जरिये चैटिंग करके आपका व्हाटऐप्स नम्बर लिया जाता है ,और वीडियो कॉल करके आपको ट्रैप करते है।

नए तरीके में आपको अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल आ सकते है ,आपके फ़ोन उठाने पर एक लड़की दिखाई देती है जो न्यूड दिखाई देगी ,आपका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है ,जिसमे आपकी भी फोटो होगी।

*सैक्सटोर्शन*

साइबर की भाषा में इस प्रकार के अपराध को सेक्सटॉर्शन कहते है ,जिसमे अपराधी किसी व्यक्ति से जुड़ी अश्लील सामग्री को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता है। इस अपराध में व्यक्ति से धन की मांग की जाती है।
इसमें कुछ लोग धन उगाही के लिए सीआईडी से बोल रहे है कहकर डराते,धमकाते भी है।

ऐसी घटना होने पर हम बदनामी के भय से पैसे देते है ,और पुलिस में रिपोर्ट नही करना चाहते ,लेकिंन पैसो की मांग पूरी नही होती है ,आप जब पैसे देना बंद कर देते है तो धमकी भरे काल आने लगते है ,कुछ मामलों में वीडियो वायरल भी किया जा चुका है।

*क्या करें*

👉फेस बुक पर अनजान महिलाओं से दोस्ती करने से बचें।
👉व्हाट्स एप पर अनजान वीडीओ काल को अवॉयड करें
बिना नंबर के वीडियो कॉल आने पर सतर्क हो जाये।
अधिकतर मामलों में साइबर अपराधी डरा कर पैसे वसूलते है।

*घटना हो गई हो तो क्या करें*

घबराये नहीँ अगर इस प्रकार की घटना किसी के साथ घटना हो गई हो तो मोबाइल से डेटा डिलिट न करें आपको भेजे गए फ़ोटो/वीडियो को सुरक्षित रखें , जिस फेस बुक खाते से आपको रिक्वेस्ट आया था उसकी यूआरएल अवश्य लें,ले, 1930 पर फोन करे ,सेंट्रल गवर्मेंट के साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर लॉगिन करें, नजदीकी थाने ,अथवा साइबर सेल में रिपोर्ट करें।

सावधान रहें ,सुरक्षित रहें।

रोहित मालेकर
निरीक्षक
थाना सिविल लाइन
रायपुर


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading