
श्रवण साहू,धमतरी। नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी को धमतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिलीं जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली धमतरी में आवेदक तुलसी राम साहू एवं अन्य के द्वारा प्रस्तुत वरिष्ठ कार्यालय के शिकायत आवेदन पत्र से आरोपी आकाश चन्द्राकर पिता ओमकार प्रसाद चन्द्राकर उम्र 33 वर्ष सा० परसवानी थाना कोतवाली जिला महासमुंद द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षक भर्ती कराने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य से 16,00,000 रूपये रकम लेकर धोखाधड़ी करना पाया गया जिसको धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं अन्य पीड़ितों का कथन लेखबद्ध कर आरोपी द्वारा दिये गये इकरारनामा व चेक की छाया प्रतियां प्राप्त की गई।आरोपी अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार था जिस पर 5,000 रूपये का ईनाम उद्घोषणा भी की गई थी।जिसे अभिरक्षा में लेकर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी एवं अन्य लोगों से कुल 17,85,000 रूपये रकम लेना स्वीकार किया जो आरोपी आकाश चन्द्राकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरी.राजेश मरई, उनि. लक्ष्मीकांत शुक्ला, प्रआर.दिनेश तुरकाने, आरक्षक कुलदीप राजपूत ,साजिद अली का विशेष योगदान रहा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.