“अमृतपर्व” शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तोपचांची शाखा में पश्चिम बंगाल (बांकुड़ा) के छतना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सह टुंडी विधानसभा के प्रवासी प्रभारी आदरणीय श्री सत्यनारायण मुखर्जी जी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता सह प्रमंडलीय प्रभारी, भाजपा किसान मोर्चा, दक्षिणी छोटानागपुर, झारखंड सह जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती आदरणीय श्री सुरेश महतो जी ने”अमृतमयी खीर” प्रसाद ग्रहण कर ईश्वर से क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामनाएं किए कि सभी के जीवन में शरद पूर्णिमा जैसी शीतलता एवं खीर-सी मिठास बनी रहे।
2,504 Less than a minute