
सहारनपुर की बड़ी नेहर में नेहरवाई विभाग द्वारा सफाई अभियान शुरू ।
तारीख: 23 अक्टूबर 2024
सहारनपुर: शहर की प्रसिद्ध बड़ी नेहर में नेहरवाई विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह सफाई कार्य नेहर की जलधारा को सुचारू रखने और जलस्रोत को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। नेहरवाई अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत नेहर की पूरी लंबाई में जमा कचरे और गाद को हटाया जाएगा, जिससे पानी की निकासी बेहतर हो सके और किसानों को सिंचाई में सहायता मिले।
नेहर की सफाई से आसपास के क्षेत्रों में पानी के ठहराव और संभावित जलभराव की समस्या से भी राहत मिलेगी। स्थानीय लोग इस पहल का स्वागत कर रहे हैं, क्योंकि साफ-सफाई से न केवल जलप्रवाह सुधरेगा बल्कि प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।
नेहरवाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह सफाई अभियान नियमित अंतराल पर चलाया जाएगा ताकि नेहर की दशा बेहतर बनी रहे और स्थानीय निवासियों को इसका फायदा मिल सके।
रिपोर्टर: एलिक सिंह एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083