
पुलिस की बड़ी कार्यवाही सोजत थाना क्षेत्र में सोजत से बिलाड़ा स्टेट हाईवे न. 82 पर ट्रक से 49 लाख 51 हजार 500 रूपये की सनसनीखेज बडी लूट की वारदात का तीन दिवस के भीतर पाली पुलिस ने किया पर्दाफाश ट्रक ड्राईवर सुरेश गुर्जर ही निकला लूट की वारदात का मास्टरमाईण्ड लूट की वारदात में ट्रक ड्राईवर सहित अन्य 04 सहयोगी मुल्जिमानों को किया गिरफ्तार मुल्जिमानों द्वारा इसी रोड़ पर अन्य ट्रको से लूट की वारदात की वारदात को अंजाम देने के लिए 03 बार किया था असफल प्रयास जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी० एस० ने दिनांक 28अक्टूबर2024 को बताया कि जिला पाली में मौजा अटबडा पुलिस थाना सोजतसिटी क्षेत्राधिकार में स्टेट हाईवे 62 नम्बर सोजत से बिलाड़ा पर एक ट्रक को अज्ञात लूटेरों द्वारा ट्रक को रुकवाकर तोड़फोड़ कर ट्रक के अन्दर केबिन में रखे 49 लाख 51 हजार 500 रूपये की बड़ी लूट की वारदात को गभीरता से लेते हुए मौके पर वृत्ताधिकारी वृत सोजत, थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी, एमओबी टीम जिला स्पेशियल टीम (DST) व साईबर टीम को घटनास्थल पर अविलम्ब भेजा गया विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के नेतृत्व में अनिल विश्नोई उप अधीक्षक पुलिस वृत सोजत सिटी के सुपरविजन में कपूराराम नि. पु थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी किशनाराम उनिपु थाना सोजत सिटी व मनमंथ आढा उनिपु प्रभारी डीएसटी टीम, गौतम बागड़ी मु.आ. साईबर सैल टीम का गठन किया गया उपरोक्त टीम द्वारा कड़ी मेहनत लग्न से अथक प्रयास कर 100 से अधिक सीसीटीवी फोटेज व मुखबिरान से कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए उपरोक्त सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश करते हुए उक्त टीम द्वारा ट्रक ड्राईवर श्री सुरेश उर्फ सुरेन्द्र पुत्र किशनाराम उम्र 29 साल निवासी चूई पुलिस थाना डेगाना,जिला नागौर को दस्तयाब किया जाकर विशेष टीम द्वारा तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरिके से पुछताछ करने पर उक्त लूट की घटना को अपने 05 सहयोगियों के साथ मिलकर उक्त लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर लूट की वारदात में सहयोगी 04 मुलजिमानों सहित ट्रक ड्राईवर को आज दिनांक 28अक्टूबर2024 को प्रकरण संख्या 376 दिनांक 25अक्टूबर2024 धारा 309 (4), 61(2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना सोजत सिटी में गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में मुल्जिमानों से गहनता से तकनीकी व मनोवैज्ञानिक पुछताछ की जा रही हैं प्रकरण में लूटे गये रूपयों व घटना में प्रयुक्त वाहन बॉलेरो कैम्पर की बरामदगी के अथक प्रयास किये जा रहे हैं उक्त घटना को सरसब्ज करने में मल्लाराम मु.आ. 795 व महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी की महत्वपूर्ण भुमिका रही है घटना दिनांक 25अक्टूबर2024 को प्रार्थी हनुमान सहाय जुनावा पुत्र किस्तुरराम जाति जाट निवासी जुनावा की ढाणी जानासर भैया खुर्द तहसील मकराणा जिला डिडवाना-कुचामन ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस प्रकार की पेश की कि दिनांक 23अक्टूबर2024 को ट्रक नं आरजे 37 जीए 2481 ट्रक मालिक सुरेश पुत्र किशनाराम जाति गुर्जर निवासी चुई तहसील डेगाना नागौर के ट्रक मे मेरा व मेरे रिश्तेदारो का ईश्वगोल मेरे गांव से भरवाकर उंझा मंण्डी गुजरात भेजा था। जो मेरे ट्रक मे भरा माल ईश्वगोल उझा मंण्डी गुजरात मे मेने 32 लाख रूपये मे विमल नाथ ट्रेडिंग कम्पनी भीकाभाई को बेधान किया था एवं सुरेश ने अपने ट्रक में खड़ी गांव गुजरात से खल भरकर वापस उझां मण्डीभीका मण्डी के पास आया तब मेरे दोस्त रामगोपाल पुत्र दीपाराम जाति जाट निवासी डिगाल का पूर्व मे ईश्वगोल 17,51,500/- रूपये बकाया व मेरे ईश्बगोल के बेचान रूपये मेरे कहने से भीकामाई ने तीन बण्डल में 49,51,500/- रूपये मय पर्ची बिल दिनांक 24अक्टूबर2024 को रात्री मे 10 बजे सुरेश को सुपुर्द कर मेरे को देने हेतू दिये दिनांक 25अक्टूबर2024 को सुबह 06.54 एएम पर सुरेश के पिता किशनाराम के मोबाईल नं 9610934135 से मेरे मोबाईल नं 9610002035 पर फोन कर मुझे बताया कि सुरेश की गाडी अटपडा के पास अज्ञात बोलेरो में सवार होकर आये व्यक्ति बोलेरो को ट्रक के आगे लगाकर 49,51,500/- रूपये व सुरेश का मोबाईल लूटकर ले गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 376 दिनांक 25अक्टूबर2024 धारा 309(4), 61 (2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना सोजत सिटी में पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात मुल्जिमान व माल की पतारसी के सार्थक प्रयास प्रारंभ किये गये तरीका वारदातः मुल्जिमानो से तकनीकी व मनोवैज्ञानिक पुछताछ से पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त लूट की वारदात का मास्टरमाईण्ड सुरेश गुर्जर हैं जो ट्रक ड्राईवर का काम करता है जो उंझा गुजरात मण्डी में किसानों के माल (जीरा, ईसबगोल) ले जाता था और वापसी में माल की राशि नगद ट्रक में ही लेकर आता था यह बात ट्रक ड्राईवर सुरेश गुर्जर ने अपने दोस्त ओमप्रकाश पुत्र गिरधारी देवासी नि. खाटू बड़ी को बताई जिन्होने अन्य साथियों से मिलकर लूट की वारदात करने की योजना बनाई कम समय में लखपति बनने एवं अपने शौक मौज पुरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उक्त वारदात करना स्वीकार किया सुरेश गुर्जर ने दौराने पुछताछ बताया कि इन्ही साथियो से मिलकर पिछले 01 महिने में इस रूट पर चलने वाली ट्रको को 03 बार लूटने का असफल प्रयास भी किया दस्तयाब अभियुक्त सुरेश उर्फ सुरेन्द्र पुत्र किशनाराम उम्र 29 साल निवासी चूई पुलिस थाना डेगाना, जिला नागौर ओमप्रकाश पुत्र गिरधारीलाल उम्र 25 साल निवासी खाटू बडी, पुलिस थाना खाटू बडी, जिला नागौर सुनील पुत्र हाथीराम उम्र 22 साल निवासी खेतेलाव पुलिस थाना रोल, जिला नागौर सुमेर पुत्र देराजराम उम्र 22 साल निवासी आसोप पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुर ग्रामीण गणपत पुत्र श्रवण राम उम्र 20 साल निवासी आसोप पुलिस थाना आसोप जिला जोधपुरA फरार अभियुक्त का नाम पता रमेश पुत्र संपत उम्र 22 साल निवासी खाटू बडी, पुलिस थाना खाटू बडी, जिला नागौर पत्रकार प्रकाश