A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

एल आई सी अभिकर्ताओं ने फिर किया धरना प्रदर्शन

एल आई सी अभिकर्ताओं का रोष कम होने का नाम नही ले रहा है

*एलआईसी की नई नीतियों के खिलाफ एलआईएएफआई यूनियन का गोला शाखा में पुनः धरना, अभिकर्ताओं ने एकजुट होकर दर्ज की अपनी आपत्ति*

आज, 28 अक्टूबर 2024 को, एलआईसी एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) यूनियन के गोला शाखा के तहत अभिकर्ताओं ने एल आई सी की हाल ही में लागू की गई नीतियों और आयोग संरचना में किए गए बदलावों के खिलाफ पुनः एक विशाल धरने का आयोजन किया। इस प्रदर्शन में सीतापुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए अभिकर्ताओं ने काले बैज पहनकर शांतिपूर्ण विरोध किया और एकजुट होकर अपनी असहमति प्रकट की।

इस धरने में यूनियन के मुख्य पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे:

प्रमुख पदाधिकारी:

अध्यक्ष: श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा

संरक्षक: श्री चंद्र किशोर शुक्ला,भोगनाथ वर्मा, चन्द्र कुमार गुप्ता

उपाध्यक्ष: श्री दुष्यंत कुमार मिश्रा,रामकुमार मौर्या

महामंत्री: श्री रविन्द्र नाथ वर्मा

कोषाध्यक्ष: श्री मनोज कुमार वर्मा

उपमंत्री: श्री भगवान दास वर्मा,रामपाल,हरिओम शुक्ला

संगठन मंत्री: श्री राजकुमार शंखवार,श्री अवनीश कुमार गुप्ता,श्री नरेन्द्र कुमार शुक्ला

ऑडिटर: श्री अजय कुमार गुप्ता
मीडिया प्रभारी:श्री सुनील कुमार सेठी

अभिकर्ताओं में उपस्थित सदस्य:
श्री अनिल कुमार मिश्रा, श्रीरामनिवास गुप्ता,श्री ओमप्रकाश, बैजनाथ वर्मा, मो अहमद खान,राजकुमार, लाल बिहारी मौर्या, हरेंद्र पाल सिंह,मोहम्मद अहमद,संतोष कुमार त्रिवेदी, जलालुद्दीन अंसारी,मिहीलाल वर्मा

अभिकर्ताओं ने एकजुट होकर एलआईसी की नई नीतियों के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की और यह संदेश दिया कि सभी अभिकर्ता अपनी मांगों को लेकर संगठित हैं। यूनियन ने आगे भी आंदोलन को और व्यापक बनाने का निर्णय लिया है ताकि एलआईसी प्रबंधन उनके हितों पर ध्यान दे।

आज्ञा से
*श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा*
*अध्यक्ष लियाफी *यूनियन गोला खीरी*

*मीडिया प्रभारी एवं *प्रचार मंत्री लियाफी *यूनियन गोला खीरी*

Back to top button
error: Content is protected !!