
*सिलेंडर लीकेज से लगी भयंकर आग ,तीन झुलसें*
फतेहपुर सिकरी । कोतवाली थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र गांव पतसाल में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सिलेंडर से लगी आग से पति पत्नी सहित एक बच्चा झुलस गया । बता दें मिली जानकारी के अनुसार गांव पतसाल के निरोती लाल पुत्र हाकिम सिंह के घर में अचानक से सुबह तकरीबन 5:00 बजे भयंकर आग लग गई, पीडित ने बताया रविवार रात्रि सोए हुए थे उनकी पत्नी माया ने सुबह जागकर चाय बनाने के लिए आग जलाई, सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक से भयंकर आग लग गई जिससे निरोती लाल उनकी पत्नी माया और बेटा सोनेश झुलस गया । चीख पुकार सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गए आनन फानन में लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर सीकरी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को आगरा रेफर कर दिया है जिसमें पति-पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है ।