A2Z सभी खबर सभी जिले की

लव जिहाद के आरोपों से घिरे कर्मचारी कारामपुर ट्रासफर: मुरादाबाद की लाइब्रेरी मेंलव जिहाद की पाठशाला चलाने के आरोप,स्टूडेंट्स ने की थी शिकायत

मुरादाबाद की लाइब्रेरी में लव जिहाद की पाठशालाचलाने के आरोपी शिक्षा विभाग के सीनियर क्लर्कआसिफ का मुरादाबाद से तबादला कर दिया गया है।संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) ने क्लर्क को मुरादाबादसे हटाकर रामपुर राजकीय शारीरिक प्रशिक्षणमहाविद्यालय में अटैच किया है। मुरादाबाद आने सेपहले भी आसिफ की तैनाती इसी महाविद्यालय में थी।

बता दे कि मुरादाबाद में DIOS कैंपस में स्थित लाइब्रेरीके कुछ स्टूडेंट्स ने जिलाधिकारी से लाइब्री इंचार्जआसिफ की शिकायत की थी। इसमें स्टूडेंट्स ने आसिफपर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और लव जिहादकी मुहिम चलाने के आरोप लगाए थे। कुछ तस्वीरें भीइन छात्रों की ओर से अधिकारियों को दिखाई गई थीं।इसके बाद डीएम ने पुलिस और संयुक्त शिक्षा निदेशकको मामले की गोपनीय तरीके से जांच करने के आदेशदिए थे।तस्वीर संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी की है।

संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्धिवदी की ओर सेइस मामले की जांच के लिए एक 2 सदस्यीय कमेटीगठित की गई है। पुलिस ने भी अपने स्तर से मामलेकी जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जेडी ने 3दिन पहले पुस्तकालय प्रभारी सैय्यद आसिफ हसनसे पुस्तकालय प्रभारी का चार्ज छीन लिया था। उन्हेंडीआईओएस ऑफिस में जॉइन करने के लिए कहागया था। लेकिन अब जेडी ने अपने आदेश को परवर्तितकरते हुए आसिफ को रामपुर स्थित शारीरिक प्रशिक्षणमहाविद्यालय में अटैच किया है।

जेडी ने अपने आदेश में कहा है कि लाइब्रेरी औरडीआईओएस ऑफिस एक ही कैंपस में हैं। ऐसे मेंआसिफ हसन के डीआईओएस ऑफिस में रहने सेलाइब्रेरी के लव जिहाद प्रकरण की जांच प्रभावित होसकती है। इसलिए अग्रिम आदेशों / जांच पूरी होने तकउन्हें रामपुर शारीरिक प्रशिक्षषण महाविद्यालय से अटैचकियाजेडी के अदेश के बाद डीआईओएस डॉ. अरुण कुमारदुबे ने सीनियर क्लर्क सैय्यद आसिफ हसन को रामपुरके लिए रिलीव कर दिया है। बता दें कि आसिफ हसनशिक्षा विभाग की कर्मचारी एसोसिएशन के मंडल स्तरीयपदाधिकारी भी हैं।

अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में सैय्यद आसिफहसन का कहना है कि, उनके ऊपर लगे आरोप एकदमबेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि उनकी भी बेटी है औरलाइब्रेरी में आने वाली सभी छात्राओं को अपनी बेटी कीतरह ही मानते हैं। आसिफ ने कहा कि जांच में साफ होजाएगा कि उनके ऊपर लगे आरोप झूठे हैं।मौ दीन रिपोर्टर पत्रकार भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!