
राहुल गंगवार( वंदे भारत live tv news )अलीगढ़ -: अलीगढ़ जनपद के सासनी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला पठान मे 35 न. स्कूल के पास लगे एक विद्युत ट्रांसफार्मर मे आग लग जाने से उसके निकट स्थित तीन मकान आग की चपेट में आ गए जिससे उन मकान मे भारी नुकसान हो गया घटना के समय दमकल वाहन ने पहुंच कर आग को बुझाया . इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.