
बलौदाबाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को देवेंद्र यादव वीडियो कांफ्रेंस के जरिए न्यायालय में पेश हुए, जहां उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने न्यायालय से मामले की जांच पूरी न होने का हवाला देते हुए और समय की मांग की जिस पर न्यायालय ने उनकी हिरासत
बढ़ाने का आदेश दिया। बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और तब से वे रायपुर के जेल में बंद हैं। उनकी कई बार जमानत की
13 को जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई
विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में होगी। देवेंद्र यादव के समर्थक लगातार उनके निर्दोष होने का दावा कर रहे हैं तथा उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार बता रहे हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि मामले में कई महत्वपूर्ण सबूत अभी इकठ्ठा किए जा रहे हैं, जांच पूरी होने के बाद ही मामले में निष्कर्ष निकाला जाएगा।
याचिका खारिज की जा चुकी है। विधायक देवेंद्र यादव पर हिंसा में कथित संलिप्तता का आरोप है।