A2Z सभी खबर सभी जिले की

नीमच जिला कलेक्टर ने जन चौपाल के माध्यम से

*कलेक्टर द्वारा जल चौपाल के माध्यम से ग्रामीण जन को दिया गया जल संरक्षण का संदेश*

प्रभु सिंह बंजारा

  • नीमच जिले के उपखंड मनासा जनपद पंचायत के गांव कड़ीखुर्द ग्राम पंचायत फूलपुरा, में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल चौपाल का आयोजन किया गया। जल चौपाल का शुभारंभ कलश पूजन के साथ किया गया।इस अवसर पर एसडीएम मनासा पवन बारिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण आंजना अभियांत्रिकी विभाग से के. सी यादव , वाटरशेड परियोजना समन्वयक अंजली शर्मा एवं अभियंता अशोक मालवीय एवं फूलपूरा पंचायत की सरपंच सुगना बाई भारत गुर्जर उपस्थित थे । जल चौपाल के माध्यम से जल की प्रतिपूर्ति एवं जल संरक्षण हेतु आवश्यक जल संरचनाओं के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई एवं गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही वाटरशेड योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की एवं उनके द्वारा योजना से किए जा रहे कार्यों की सराहना कर उत्साह वर्धन भी किया एवं ग्रामीण जन से चर्चा करके ली जाने वाली नवीन संरचनाओं के विषय में विस्तृत चर्चा की साथ ही चयनित स्थल का निरीक्षण भी किया।
    चौपाल के उपरांत कलेक्टर के द्वारा जिले में चलाए जा रहे जलशक्ति अभियान अंतर्गत बोरी बंधान के कार्य को प्राथमिकता से संपूर्ण जिले लागू करने हेतु स्वयं के कर कमलों से बोरी बंधान का कार्य कर सांकेतिक संदेश दिया।
Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!