
केंद्र सरकार ने विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ” पीएम विद्या लक्ष्मी योजना शूरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत बिना गारंटी के दस लाख रूपय तक का शिक्षा के लिए ऋण विद्यार्थियो को प्राप्त होगा। इस ऋण पर विद्यार्थियो को मात्र 3% की दर से ब्याज देना होगा। इस यजना से देश के होनहार छात्रों को इसका लाभ होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता मे बुधवार को केन्द्रीय कैबिनेट की हुई बैठक मे पीएम विद्या लक्ष्मी योजना को मंजूरी दी गई। केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी ने संवाददाता सम्मेलन मे इस योजना के जानकारी दी। श्री वैष्णव जी ने कहा कि मोदी सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब परिवार के विद्यार्थियो के यह योजना शूरू कर रही है। इस योजना के तहत दस लाख रूपय तक की वित्तीय सहायता केवल 3% ब्याज पर छात्रों को अध्ययन के लिए मिल सकेगा।