आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुरी गांव के पास छठ पूजा के पंडाल बनते समय लोहे की पाइप हाइट टेंशन तार के चपेट में आ जाने से दिवाकर नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई दो सगे भाई सहित चार लोगों बुरी तरह से झुलस गए झूम से लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है दिवाकर मुंबई रहता था छत में मनाने के लिए दो सप्ताह पूर्व मुंबई से अपने घर वापस आया था अभिषेक 16 वर्ष देवेंद्र 14 वर्ष अंश 23 वर्ष सोनू 21 वर्ष जो की बुरी तरह से झुलस गई दिवाकर की उम्र 20
2,508 Less than a minute