टोडीफतेहपुर में पथराई नदी के किनारे रानी घाट पर साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण किया गया
टोडीफतेहपुर(झांसी)-शासन के निर्देशानुसार नगरपंचायत टोडीफतेहपुर में 5 नवम्बर से 8 नवंबर 2024 के मध्य चलाए जा रहे अभियान में पथराई नदी के किनारे रानी घाट पर साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्य नगर पचांयत अध्यक्ष राजेन्द्र कुशवाहा एवं अधिशाषी अधिकारी मनोज प्रियदर्शी के द्वारा वृहद रूप से कराया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत साफ सफाई एवं स्वच्छ टोडीफतेहपुर – सुन्दर टोडीफतेहपुर के सपने को साकार करने मे अहम भूमिका प्रदान की जा रही एव लगातार चार पांच दिन से पूरे नगर पचांयत के सफाई कर्मी एवं समस्त स्टाफ की कडी मेहनत से मुहल्ला फतेहपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित नदी के घाटों को देखकर
समस्त नगर वासियों द्वारा चैयरमैन एवं अधिशाषी अधिकारी एवं पूरे नगर पचांयत के कर्मचारियों के व्दारा किए जा रहे बहुत ही सराहनीय कार्य की बहुत ही प्रशंसा की जा रही है।
चेयरमैन टोडीफतेहपुर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि यह सभी लोगो के प्रयास एवं मेहनत से ही नगर पंचायत टोडीफतेहपुर को साफ सुथरा रखा जा सकता हैं जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है एवं सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे आस पास अगर कहीं कूड़ा कचडा फैला हो या इसके अलावा किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो उससे नगर पचांयत को तुरन्त अवगत कराये। जिससे आपकी समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। जिससे नगर पंचायत आगे बढ सके एवं विकास की पहल हो और हमारी आप सभी को यहीं शुभकामनाएं है कि आप सभी लोग खुशहाल रहें स्वस्थ रहे और अपना नगर पंचायत टोडीफतेहपुर स्वच्छ रहे सुन्दर रहे।
*झांसी संवाददाता मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट*