वंदे भारत लाइव न्यूज़
रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान
आगर -मालवा, नवम्बर/ गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत जुडो प्रतियोगिता का आयोजन लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल (LNCT BHOPAL) में किया गया। जिसमें शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा उमा विश्वकर्मा ने भाग लिया। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से संस्था प्राचार्य डॉ हितेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि 52 किलोग्राम फीमेल कैटेगरी जुडो प्रतियोगिता में मैकेनिकल द्वितीय वर्ष की छात्रा उमा विश्वकर्मा ने लक्ष्मी नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल किया है। पूर्व में भी नोडल लेवल पर उमा विश्वकर्मा के द्वारा गुरु सांदीपनि इंस्टीट्यूट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उज्जैन में भी जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हसील किया गया था। उमा विश्वकर्मा के पिताजी संतोष जी विश्वकर्मा ने बताया कि उमा एक नेशनल लेवल की खिलाड़ी है। उसने पूर्व में भी चंडीगढ़ तथा जबलपुर में राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक तथा कस्य पदक हासिल किए हैं और वह आगे भी इसी तरह से अपने गांव सावन तहसील महिदपुर तथा पॉलिटेकनिक महाविद्यालय आगर मालवा का नाम रोशन करेगी ऐसी में ईश्वर से कामना करता हूं। संस्था परिवार की ओर से उमा विश्वकर्मा को जुडो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल हासिल करने के लिए बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं।