सिद्धार्थनगर के इटवा विकास खण्ड के कठेला थाना क्षेत्र के पचपेड़वा गांव स्थित पंचायत भवन में रात के समय चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। सुबह जब ग्राम प्रधान पंचायत भवन पहुंचे तो भवन में सामान बिखरा हुआ था और कई महत्वपूर्ण सामान गायब पाए गए। चोरों ने सीसीटीवी का डीवीआर भी उड़ा लिया, जिससे घटना के संदर्भ में कोई तस्वीर नहीं मिल पाई।
चोरी गए सामान में शामिल
चोरों ने पंचायत भवन से करीब 56 हजार रुपये की कीमत के एम्पलीफायर, माइक, स्टैंड, ब्लूटूथ सहित अन्य सामान चुरा लिया। इसके अलावा कमरे में अन्य सामग्री बिखरी पड़ी थी, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि चोरों ने व्यवस्थित रूप से चोरी की। प्रधान ने ग्राम सचिव को सूचना दी और आसपास के इलाके में छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद ग्राम प्रधान राम कुबेर ने कठेला थाने पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। कठेला थाना के एसओ सभाशंकर यादव ने बताया कि सरकारी सामग्री चोरी होने की सूचना मिली है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।