बुरहानपुर म.प्र। ज़िला कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर ने महाराष्ट्र के अमरावती में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर बुरहानपुर आने का न्योता दिया। गौरतलब हैं कि महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बुरहानपुर के पूर्व निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह को भी जवाबदारी मिली है। इसी के चलते कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर भी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कुणाल चौधरी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार महाराष्ट्र मैं महा विकास अघाड़ी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से उनके द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अमरावती में प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहुंचे बुरहानपुर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर की उनसे सबसे पहले हेलीपैड पर मुलाकात हुई वहां पर उन्होंने एक छोटा सा बेल्ट तोहफे के रूप में दिया। राहुल गांधी पूरे समय इस बेल्ट को पहने हुए नजर आए। इसके बाद उन्होंने मंच पर मुलाकात कर उन्हें बुरहानपुर आने का न्योता दिया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के केशी वेणुगोपाल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उम्मीदवार यशोमती ठाकुर सुखदेव पासे इमरान प्रतापगढ़ी सहित वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बुरहानपुर आने का निमंत्रण दिया है। इस मौके पर देवेश्वर वीर सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।
2,502 Less than a minute