
पीलीभीत। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान अंतर्गत आबकारी निरीक्षक मनीष कुमार क्षेत्र अमरिया प्रधान आबकारी सिपाही फतेह सिंह, आबकारी सिपाही मनोज कुमार, अनिल कुमार, महिला आबकारी सिपाही विभा गुप्ता मय थाना न्यूरिया पुलिस के साथ संयुक्त रुप से थाना न्यूरिया, अमरिया क्षेत्र अंतर्गत तुर्कपुर बढ़वार, सूरजपुर, बहादुरगंज, जोशी कॉलोनी आदि ग्रामों में दबिश दी गई । दबिश के दौरान लगभग 80 लीटर अवैध शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनयम की धारा 60 अंतर्गत 3 अभियोग पंजीकृत करते हुए 1अभियुक्त को जेल भेजा गया। जिसका नाम किशोरी देबी पत्नी स्व पतीराम निवासी सूरजपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत को जेल भेजा गया है। दो महिलाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा कायम किया गया है। जिनका नाम कमलेश पत्नी धर्म पाल निवासी एढपुर बडवार थाना न्यूरिया पीलीभीत बीरवती पत्नी छोटे लाल निवासी बहादुर गंज थाना न्यूरिया पीलीभीत के खिलाफ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।