*जिला – गया*
दिनांक -29.11.24
महिला एवं बाल विकास निगम गया, 25 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत पंचायत- कुजापी ग्राम -कोरी टोला प्रखंड- गया ग्रामीण एवं पंचायत- सांडा ग्राम गुलजारबाग प्रखंड टिकरी एवं विभिन्न प्रखंडों में , आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी, महिला पर्यवेक्षका ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं ग्रामीण के साथ सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा तथा लैंगिक भेदभाव इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक Dhew द्वारा शामिल ग्रामीण के बीच सामाजिक कुरीतियों के बारे में बताया गया और किशोरियों और महिलाओं के साथ समाज में बाल विवाह तथा लैंगिक भेदभाव ,Dhew, महिला हेल्पलाइन 181,के लेकर चर्चा हुई साथ ही महिलाओं तथा किशोरियों पर इसके नकारात्मक प्रभाव को भी बताया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा लैंगिक भेदभाव से संबंधित बातचीत की गई जिसमें किशोरियों ने बढ़ चढ़कर उत्तर दिया साथ ही हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ करते हुए बाल विवाह बंद करो ,घरेलू हिंसा बंद करो, के नारे के साथ रैली का आयोजन किया गया अंत में कार्यक्रम को शपथ ग्रहण के साथ समाप्त की गई
कुल उपस्थिति -95
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज