
सैन समाज की बैठक आज भादरा श्री सैन समाज कुंड एवं धर्मशाला गोगामेडी नोहर धर्मशाला परिसर में सुबह 11:00 बजे रखी गई है। बैठक में वार्षिक लेखा -जोखा प्रस्तुत किया जाएगा साथ में आगे की रुपरेखा तैयार करने के लिए भी विचार विमर्श किया जाएगा संस्था अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैन ने सैन बंधुओं व बुद्धि जीवी विशिष्ट सम्मानित पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि श्री सैन समाज कुंड व धर्मशाला में अधिक से अधिक बंधु पधारे
[yop_poll id="10"]