बिहार
Trending

*विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा के द्वारा आयोजित श्री राम-लखन सहित बारातियों का आगमन से पवित्र हुआ शिवहर*

*विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा के द्वारा आयोजित श्री राम-लखन सहित बारातियों का आगमन से पवित्र हुआ शिवहर*

प्रेस नोट
प्रतिनिधि शिवहर
बिहार
*विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा भाजपा के द्वारा आयोजित श्री राम-लखन सहित बारातियों का आगमन से पवित्र हुआ शिवहर*
———————————–
*संजय गुप्ता*
—————
शिवहर— 30 दिसंबर 2024 का दिन शिवहर के लिए पवित्र दिन माना जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा जिला भाजपा के द्वारा आयोजित श्री राम जानकी बारात शोभा यात्रा जनकपुर जाने के दौरान शिवहर से गुजरने पर शिवहर की धरती पवित्र हो चुकी है।

6 दिसंबर 2024 को विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में भगवान श्री राम और माता सीता की शादी समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या से जा रहे श्री राम लाल का स्वरूप बारात व साधु संतों का शिवहर की धरती पर भव्य स्वागत किया गया। मंगल गीतों एवं जय सियाराम के नारे से शहर गुंजता रहा।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन महिमा धुन पर थिरकते,भक्ति के रस में डूबे महिला, युवा ,वृद्ध व बच्चे तथा स्कूली बच्चे राम धुन में भक्ति विभोर हो गए थे। चौक चौराहा पर बरातों को रोक कर आरती उतारी गई। फूलों के बारिश किए गए।

जिन-जिन रास्ते से प्रभु श्री राम जानकी बारात शोभा यात्रा शिवहर जिले से गुजरी उन रास्तों पर काफी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। अयोध्या से आए बरातिया को जिले की ऐतिहासिक एवं पौराणिक धार्मिक स्थल बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम का दर्शन कराया गया। भोजन कराया गया उसके पश्चात उन्हें विदाई दी गई।

बाबा भुवनेश्वर नाथ धाम पर मंदिर समिति के संदीप भारती, सुजीत भारती ,अनिल भारती सहित महंत परिवारों ने बारातियों को बाबा भोलेनाथ का दर्शन करा कर देकुली धाम के महत्व को बताया। इस दौरान श्री राम जानकी बारात शोभा यात्रा के व्यवस्था प्रमुख देवव्रत नन्दन सिंह उर्फ सोनू बाबू भी मौजूद रहे।

श्री राम जानकी विवाह संचालन समिति के अध्यक्ष राकेश तिवारी ,उपाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ हरि जी,संयोजक अशोक उपाध्याय ,स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ राम किशोर सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज पटेल ,व्यवस्था प्रमुख देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू एवं राजेश कुमार उर्फ राजू जी सहित पूरी टीम को जनता आभार जता रही है।

*संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर*

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपुर
Editor

प्लॉट नं. 18/19, फ्लॅट नं.201,Harmony Emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -440015

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!