बिहार
Trending

*शिक्षक असगर कमाल के सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई* ---------------------------- शिवहर----पूरनहिया प्रखंडाधिन राजकीय मध्य विद्यालय दोस्तीया दक्षिणी में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद असगर कमाल के सेवानिवृत्ति पर किया गया ।

*शिक्षक असगर कमाल के सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई* ---------------------------- शिवहर----पूरनहिया प्रखंडाधिन राजकीय मध्य विद्यालय दोस्तीया दक्षिणी में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद असगर कमाल के सेवानिवृत्ति पर किया गया । बिहार

प्रेस नोट
प्रतिनिधि शिवहर
बिहार

*शिक्षक असगर कमाल के सेवानिवृत्त पर दी गई विदाई*
—————————-
शिवहर—-पूरनहिया प्रखंडाधिन राजकीय मध्य विद्यालय दोस्तीया दक्षिणी में कार्यरत शिक्षक मोहम्मद असगर कमाल के सेवानिवृत्ति पर किया गया ।

सम्मान समारोह का आयोजन श्री कमाल 2012 से उक्त विद्यालय में योगदान कर अपने कुशल व्यवहार से सभी बच्चों का दिल पर राज करने के बाद आज सेवानिवृत हो गए ।

उक्त आयोजन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज कुमार के द्वारा किया गया।इस विदाई सह शिक्षक सम्मान समारोह में सैकड़ो शिक्षकों ने शिरकत की।

जिसमें मुख्य अतिथि परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह तिरहुत स्नातक उपचुनाव के प्रत्याशी श्री बंशीधर बृजवासी जी ने शिरकत की ।उन्होंने कहा शिक्षक कभी सेवा निवृत नहीं होते हैं बल्कि सरकारी बंधनों से सिर्फ मुक्त होते हैं ।

सेवानिवृत शिक्षक श्री कमाल के दीर्घायु व स्वास्थ्य रहने की कामना की साथ ही सभी शिक्षकों को अपने कर्तव्य पर निष्ठा पूर्वक काम करने हेतु मार्गदर्शन किया ताकि विद्यालय में आपकी पहचान आपकी नहीं रहने पर भी याद किया जा सके ।

समारोह में संबोधित करने वाले में मुख्य वक्ता बसंत पट्टी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार राकेश ,उच्च विद्यालय सोनौल सुल्तान के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असरारूउल हक ,सुरेंद्र चंद्र ,रतनलाल कुमार, मोहम्मद राशिद इकबाल ,प्रारंभिक शिक्षक संघ के महासचिव मोहम्मद सरफुद्दीन ,प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय आशोपुर मनोज कुमार, प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय पुरनहिया श्री सत्येंद्र कुमार सिंह, बीआरपी राजेश्वर राय सहित अन्य लोगों ने संबोधन किया।

*संजय गुप्ता सहारा न्यूज़ नेटवर्क शिवहर*

वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज नागपुर
Editor

प्लॉट नं. 18/19, फ्लॅट नं.201,Harmony Emporise Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur -440015

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!