A2Z सभी खबर सभी जिले कीकिशनगंजबिहार

छत्तरगाछ से एक ही परिवार के पांच सदस्य लापता परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई

(किशनगंज)। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार से एक सनसनी मामला प्रकाश में आया है। दरअसल,बीते तीन दिसंबर को एक परिवार के पांच लोग अपने घर से संदेहास्पद स्थिति में लापता हो गए है। घर मे ताला जड़कर पूरे परिवार के एक साथ लापता होने से स्वजन बेहद चिंतित व परेशान है। घटना को लेकर लापता गृहस्वामी लक्ष्मन कर्मकार के बड़े भाई भारत कर्मकार ने छत्तरगाछ पुलिस कैम्प में एक आवेदन दिया है। थाना को दिए आवेदन में भारत कर्मकार ने कहा है कि बीते तीन दिसंबर की दोपहर वह अपने भाई लक्ष्मण कर्मकार उर्फ मास्टर कर्मकार के घर गए तो उनके घर पर ताला लगा मिला। उन्होंने वही से उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया,लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला। भारत कर्मकार ने बताया की घर से उनके भाई के अलावे उनकी पत्नी कुसुम देवी पुत्र संकित कर्मकार,संजू कर्मकार,बेटी नंदनी कुमारी सभी अचानक घर से गायब है। बताया जा रहा है कि बीते 2 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलापाड़ा गांव से कुछ लोग आकर धमकी दिए थे। पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने आशंका जताई है उक्त लोगों के द्वारा ही पूरे परिवार का अपहरण कर गायब किया गया है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी कोई अतापता नही चलने से पीड़ित ने किशनगंज एसपी सागर कुमार से न्याय की गुहार लगाई है।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!