झाडी से इंटर का छात्र का शव बरामद क्षेत्र मे फैली सनसनी, हत्या की आशंका
आरा। भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में एक इंटर के छात्र का शव बरामद हुआ है। उसका शव गांव में ही स्थित घर से महज कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी से बरामद किया गया है। मृतक के सिर के बाई तरफ खून, नाक एवं मुंह से खून बहता हुआ जख्म का निशान पाया गया है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मृतक के परिजन द्वारा गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेके जाने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मृत छात्र कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी उमेश राय का 19 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार है एवं वह इंटर का छात्र था। इधर मृतक के मामा सनेजर राय ने बताया कि सोमवार को वह अपने पूरे परिवार के साथ उनकी बेटी निशा कुमारी के शादी में शामिल होने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के उनके गांव हरंगी टोला आया था। मंगलवार की सुबह पांच बजे वह वहां से घर के लिए निकल गया। इसके बाद जब सभी परिवार मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे अपने घर वापस लौटे तो वह घर पर नहीं था। इसी बीच शाम करीब पांच बजे स्थानीय ग्रामीण द्वारा बताया गया के वह जख्मी हालत में गांव में स्थित झाड़ी में पड़ा है। जिसके बाद परिजन फौरन वहां पहुंचे और उसे अपनी संतुष्टि को लेकर कोईलवर सीएचसी ले आए। जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं दूसरी ओर मृतक के मामा सनेजर राय ने बताया कि चार दिन पूर्व गांव के ही कुछ व्यक्ति से उसका मामूली विवाद हुआ था। उनके द्वारा अपने साथ काम करने का उसे पर दबाव डाला जा रहा था और मना करने पर उसे और फोन पर उसकी मां को धमकी भी दी गई थी। उसी विवाद कारण उन्होंने उक्त व्यक्तियों पर अपने भांजे के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसके शव को झाड़ी में फेंकने की आशंका जताई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने मृत भांजे के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है। वहीं पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृत छात्र की मौत सिर में अधिक चोट लग जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां रिंकू देवी,दो बहन मनीषा कुमारी,खुशबू कुमारी व दो भाई गोलू कुमार एवं अनीश कुमार है।मृतक का बड़ा भाई गोलू कुमार अग्निवीर में कार्यरत है एवं 6 दिसंबर को ही वह छुट्टी लेकर वापस गांव लौटा था। जबकि मृतक के पिता उमेश राय पटना जिला बिहटा थाना क्षेत्र के परेव में मजदूरी का काम करते हैं। घटना के बाद में तक की मां बिलख कर रो पड़ी और रोते-रोते बेहोश हो जा रही है। इस घटना के बाद मृतक की मां रिंकू देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।