कोरिया – जिले के सोनहत में पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर सलगांवा कला में एलपीजी सुरक्षा आयोजित हुआ शौर्य भारत गैस के संचालक संदीप कुमार जायसवाल ने बताया की एलपीजी मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार तीनों तेल कॉम्पनियों ने Sense of Duty नाम के अभियान को शुभारंभ किया है। यह अभियान LPG ग्राहक के सुरक्षा के बिंदुओं के व्यापक प्रचार-प्रसार से संबंधित है। इसी क्रम में 01-दिसंबर -2024 को पूरे भारत के हर एक जिले में एक कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ था जिसके तहत आज कोरिया जिले में शौर्य भारत गैस सोनहत ग्राम पंचायत सलगवां कला में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें गैस उपयोग के बारे में जानकारी बताया गया।एलपीजी सुरक्षा के पांच मंत्र के बारे में जानकारी दिया गया एवं गांव से 20 प्रतिभागियों ने कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया इस कार्यक्रम में उपस्थित जज कोरिया मिलेट्स कैफे संचालिका हिना बानो, जनपद सदस्य श्वेता सिंह, एकलव्य आवासीय बालिका छात्रावास अधीक्षिका गुंजन शर्मा ,
ग्राम पंचायत सरपंच राजकुमारी सिंह,
शौर्य भारत गैस संचालक संदीप कुमार जायसवाल,मैनेजर आशीष जायसवाल उपस्थित थे
इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया एवं बुनियादी सुरक्षा जांच करने वाले डिलीवरी स्टाफ को भी सम्मानित किया गया जिसमें निक्की भारत गैस कटघोड़ी से मनोज एवं राहुल मानिकपुरी एवं शौर्य भारत गैस एजेंसी से किस्मत देवांगन एवं जयप्रकाश साहू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जनहित से जुड़े इस कार्यक्रम में _जनमानस ने अपनी गरिमामई उपस्थिति देकर हमारे प्रतिभागियों एवं डिलीवरी स्टाफ का उत्साहवर्धन किया जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित_ रहे।