
*बांग्लादेश मै हिन्दू पऱ हो रहे अत्याचार के सम्बन्ध मै राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन*
सेगाँव :- सकल हिन्दू समाज सेगाँव ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदु महिलाओ, पुजारियों, एवं बच्चों पऱ हो रहे सतत अत्याचारों के सम्बन्ध मै देवी श्री अहिल्या धर्मशाला सेगाँव गेट के सामने एकत्रित हुए व नारे लगाते हुए पैदल मार्चकर तहसील कार्यालय सेगाँव पहुंचकर तहसीलदार अंतर सिंह कनेस को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू के नाम ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया बांग्लादेश मे हिन्दुओ पऱ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कठोर कदम उठाये कृपा इस अवसर पऱ दिनेश मिश्रा, दिलीप राठौर, आशीष राठौर, मुकेश गुप्ता,अशोक बबलू गुप्ता, जय गुप्ता, सचिन गुप्ता, विनोद गोयल, दीपक गुप्ता, मुकेश गुप्ता,भुरू अग्रवाल, विजय चतुर्वेदी,गोविंदा दुबे, राम पाठक,गणपति सेन,विजय यादव,पिंटू अग्रवाल व सकल हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे
सेगाँव से प्रवीण यादव की खबर