निघासन-खीरी नगर पंचायत निघासन के झण्डी रोड नंदीश्वर बाबा के पास लगने वाला श्री
रामलीला मेले का भूमि पूजन झण्डी-खीरी के वरिष्ठ भाजपा नेता राजा राज राजेश्वर सिंह ने गायत्री महायज्ञ कर सम्पन्न किया। भूमि पूजन के बाद राम भक्त हनुमान जी की भी पूजा अर्चना की गई। लगभग एक दशक से चले आ रहे श्री राम लीला मेला निघासन का भूमि पूजन झण्डी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह के द्वारा ही किया जाता रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व संपन्न हुए श्री राम लीला मेला झण्डी का भूमि पूजन व शुभारंभ भी राजा राज राजेश्वर सिंह ने ही किया था। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहां कि ये बहुत बड़ी बात है। कि बीते काफी समय से निघासन मेला को पूर्णविराम लगा था। मगर निघासन के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों की मेहनत के बल पर व क्षेत्रवासियों के सहयोग से एक बार फिर मेले का आयोजन शुरू किया गया। जो विगत कुछ वर्षों से लगता चला आ रहा है। राजा राज राजेश्वर सिंह ने यह भी कहां कि इस मेले की सबसे बड़ी बात यह है। कि यहां सीता स्वयंवर वाले दिन कई गरीब निर्धन कन्याओं का आदर्श विवाह किया जाता है। और उन्हें घर गृहस्थी चलाने हेतु उपहार भी दिए जाते है। जिससे इस मेले को चार चांद लग जाते है। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में प्रतिदिन सुबह व सांय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंने है। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि उत्तराखण्ड सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर (अदित्य बिरला समूह) के संयुक्त अध्यक्ष अरुण पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की इस दौरान इंस्पेक्टर महेश चंद,विनोद सिंह,जगननाथ मौर्य,अशोक चौबिया,मोनू दीक्षित,आनंद चतुर्वेदी,विवेक मिश्रा,त्रिजुगी नारायण, दयाशंकर मौर्य,रविन्द्र यादव के साथ क्षेत्र के कई संभ्रांत लोग और सम्मानित पत्रकार बंधु व समस्त ग्राम वासी एवं क्षेत्र वासी भी मौजूद रहे।
2,521 1 minute read