
ठाकुरद्वारा। नगर के रॉयल पैलेस में मंगलवार की देर रातहास्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन कृषक कविरामकुमार गुप्ता एडवोकेट की याद में किया गया। विधायकनवाब जान, तेजस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टरपूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर बलराम सिंह, डॉक्टर रईस अहमदने शमा रोशन कर मुशायरा का शुभारंभ किया। शबीना अदीबने अपनी मशहूर गजल पेश की- न दोस्तों के करम रहेंगे, नदुश्मनों के सितम रहेंगे फना के करीब है यह दुनिया, न तुमरहोगे न हम रहेंगे। अश्वनी प्रताप ने आशिकाना शेर पेश करतेहुए कहा कि दिल में रहकर भी वह दिल से दूर हो सकताहै, लाख चाहे मगर खुलकर रो नहीं सकता है। मुशायरा कासंचालन कर रहे शायर नदीम फारूक ने कहा किे मुझकोइंसान ही रहने दे फरिश्ता न बना, जबकि डॉक्टर शैलेशगौतम ने अपनी रचना कुछ यूं पेश की कि इंसानियत केहक में यह ऐलान होना चाहिए, कोई भी हो पहले तो इंसानहोना चाहिए। जोहर कानपुरी ने कहा कि तुम्हारा घर हमेशारोशनी से जगमगाऊंगा, चिरागों की खुशामद मत करो मैं दिलजलाऊंगा। मेजबान अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि शरीफ भारती नेचित परिचित अंदाज में लोगों को गुदगुदाते हुए कहा कि तंबूकी तरह मेरे तो अरमान तना दो, ऐ कारी साब मुझको भीताबीज बना दो।
कवि सम्मेलन का संचालन नदीम फारुख, अध्यक्षता डॉ. रईसअहमद अंसारी ने की। इस दौरान डॉँ. रईस अंसारी, युवाउद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गौरव चौहान, हाजी याकूबकुरैशी रहे। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद