
इंस्पेक्टर पाकबड़ा का कहना है कि सुसाइड करने वालाछात्र अतुल तिवारी बनारस के पां्ड पुरम का रहने वालाथा। वह रेडियोलॉजी डिपार्मेंट में BIRT प्रथम वर्ष काछात्र था।। इंस्पेक्टर पाकबड़ा के मुताबिक मृतक के रूमसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहनाहै कि सुसाइड की घटना बुधवार को शाम करीब 4:00बजे की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन की सूचना पर मौके परपहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है पुलिस कीओर से परिजनों को भी घटना के बारे में जानकारी दीगई है।
इस मामले में TMU के मीडिया प्रभारी डॉ एमपी सिंहकी ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि,अतुल तिवारी टीएमयू में बी.आर. आई.टी. प्रथम वर्षका छात्र है और न्यू बॉयज हॉस्टल छात्रावास में रहताहै। छात्र वाराणसी (उ.प्र.) का रहने वाला है। छात्र काअकेडमिक रिकॉर्ड सही है। आज शाम करीब 4:25बजे चीफ वार्डन द्वारा सूचना मिली कि अतुल तिवारीपंखे से लटका हुआ है। तत्काल ही जिसकी सूचना थानापाकबड़ा पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच कर रही है। इस संबंध मेंछात्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद