A2Z सभी खबर सभी जिले की

रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

जावरा—महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के निर्देशन में, श्री अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के मार्गदर्शन में डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 5/12/2024 को आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से 40,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ पकड़ा।यह रिश्वत आवेदक की भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज मैं मांगी थी।यह रिश्वत राशि पटवारी बैरागी ने आज प्राप्त की। कुल 50,000/- रूपये रूपये रिश्वत मांगी गई थी जो आज 40,000- रूपये देना तय हुआ,10000/- रूपये बाद में देना तय हुआ।पटवारी ने जैसे ही 40,000/- रूपये आवेदक से लिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 ) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड पर जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम ने उक्त ट्रैप कार्य में भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!