ङीङवाणा-कुचामन जिले मकराना के निकट बरवाली बालाजी मंदिर में महामंडलेश्वर रघुवरदास महाराज के सानिध्य में शिखर पर कलश स्थापना कार्यक्रम के दौरान चल रहे 11 कुंडीय महायज्ञ में भक्त जनों ने आहुतियां दी। बालाजी मंदिर के शिखर पर चढ़ाए जाने वाला कलश बरवाली ग्रामीणों के सहयोग से चढाया जाएगा। 6 दिसम्बर को बालाजी मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रम के तहत हैलीकॉप्टर पुष्प वर्षा की जायेगी। महामण्डलेश्वर रघुवरदास महाराज ने बताया कि शिखर पर चढ़ाये जाने वाले मुख्य कलश सहित अन्य कलश भी बनवाये है। महायज्ञ में पंडितों की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार का लोगों ने लाभ प्राप्त किया।
2,501 Less than a minute