केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और उनके स्व रोजगार के लिए बीमा सखी नामक एक नई योजना शुरं करने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस योजना की शुरूआत 09 दिसंबर को पानीपत से शुरू करने वाले है। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाना है।बीमा सखी नामक इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बीमा सखी के रूप मे काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। इसमे सरकार उनहे प्रतिमाह सात हजार रूपय तक की सहायता राशि प्रदान करेगी। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाऐं बीमा एजेंट बनकर घर-घर जाकर बीमा संबंधी सेवाएं देंगी। इसके लिए सरकार पहले साल प्रतिमाह सात हजार रूपय की सहायता राशि देगी। दूसरे वर्ष मे यह राशि छह हजार रूपय और तीसरे वर्ष मे पांच हजार रूपय मिलेगी। इसमे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप मे 2100रूपय मिलेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना के शुरूआत मे लगभग पैंतीस हजार महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप मे सरकार जोड़ेगी आगे चलकर इस योजना मे और पचास हजार महिलाओं को इस योजना मे शामिल करेगी। बीमा सखी योजना मे शामिल होने के लिए महिला की आयु अठारह से पचास वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए न्युनतम योग्यता कक्षा दसवीं उत्तीर्ण होना जरूरी होगा। इस काम के लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। बीमा सखी योजना ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है। इस योजना के शुरू किये जाने से जहां महिलाओ को आर्थिक मदद मिलेगी वहीं बीमा की सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों मे भी विस्तार हो सकता है।
2,504 1 minute read