श्रम मंत्री के आश्वासन के बाद पेंशनरों का 10 दिसंबर से दिल्ली आंदोलन स्थगित।
लखनऊ।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन 7,500/- मासिक महंगाई भत्ता एवं पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने की मांग को लेकर 10 दिसंबर से दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन/आमरण अनशन प्रस्तावित था ।
प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने बताया कि इस आंदोलन के लिए प्रदेश के हजारों पेंशनर दिल्ली जाने की तैयारी में लगे थे समिति के राष्ट्रीय नेताओं से केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की 29 नवंबर और 6 दिसंबर को दो बार वार्ता हुई उसमें श्रम मंत्री ने पेंशनरों मांगे शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया और आंदोलन स्थगित करने की अपील की।
जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर की जूम मीटिंग में सर्वसम्मति से प्रस्तावित दिल्ली आंदोलन को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया ।
प्रांतीय महामंत्री राजशेखर नागर और आर एन द्विवेदी ने प्रदेश के सभी पेंशनरों से अपील की है कि वह उपरोक्तनुसार अपना दिल्ली जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दें,जो भी अगला कार्यक्रम प्रस्तावित होगा उसकी सूचना शीघ्र ही दी जाएगी।