बौआ कला : रेलकर्मी रंजीत कुमार महतो एवं प्रतिमा देवी के सुपुत्र तेजस राज व अथर्व महतो और लक्ष्मण महतो व वीना देवी के सुपुत्र ओम महतो एवं जय महतो का सूर्य पूजा शनिवार को बड़की बौआ में मनाया गया।जिसमें कड़वार गुस्टी के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन किया गया।साथ ही बलि भी दी गई।वहीं हजारों की संख्या में ग्रामीणों व अन्य गणमान्य ने प्रसाद ग्रहण किया।मुख्य रूप से मुखिया भीमलाल रजक,सरपंच शंकर रजक,झामुमो नेता दिनेश महतो, जेएलकेएम नेता मोतीलाल महतो सहित अन्य गणमान्यजनों ने भी सूर्य पूजा में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।वहीं मौके पर गोपाल महतो,आजाद महतो,रामचंद्र महतो,शंकर महतो,खोगेन महतो,कृष्णा महतो,सुखदेव महतो,बासदेव महतो,दीपक कुमार महतो,महेश कुमार महतो,युधिष्ठिर महतो सहित अन्य मौजूद रहे।
2,533 Less than a minute