पांढुर्णा कलेक्टर अजय देव शर्मा ने शनिवार को पांढुर्णा व शासन अनिल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों का जायजा लिया योजना के प्रगति की समीक्षा की इस दौरान सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत महा नवंबर से प्राप्त शिकायत एवं 50 दिवस से अधिक लंबित मामले शिकायत पर चर्चा की गई कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को विशेष विधायक दी है की शिकायत के निराकरण में कम से कम दिनों में उसकी गंभीरता पूर्वक निराकरण करने किया जाए कम की शिकायत के निराकरण की समीक्षा के दौरान कलेक्टर को पीडब्ल्यूडी श्रम सहकारिता जल संसाधन और जनजाति कार्य विभाग के शिकायत के निराकरण में फिसड्डी निम्न स्तर की रहे विभाग प्रभु को से स्पष्टीकरण मांगा गया ।
मंदिर में हुआ अखंड रामायण पाठ पांढुर्णा जिले के सौसर नगर के बेदी मार्ग तिराहा स्थित भवानी माता मंदिर के स्थापना दिवस पर शनिवार को संगीत में अखंड रामायण पाठ शुरू हुआ
संधि व्यवस्था में जंगल में मिला युवक का सब पांढुर्णा जिले के मरुद के सम बकरों के जंगल में एक युवक का कब मिला मरता की युवक बीते बुधवार से लापता था सब मिले की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मुहाने किया गया जिसमें मृतक की पहचान ग्राम बांकुरा निवासी किशन सुंदरलाल हिग्वे के रूप में हुई है सबके पास पुलिस को शराब की बोतल डिस्पोजल और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई पुलिस केजानकारी के अनुसार किस बुधवार से लापता था जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे परिजन ने बताया कि किस ने चौपाइयां वाहन खरीदा था उसकी किस्त जमा करने को लेकर वहां अक्सर परेशान रहता था पुलिस में मामले की विवेचना कर जांच शुरू कर दी है।