*कतरास:* धनबाद जिला अंतर्गत कतरास के रहने वाले सचिन सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित काशी कवि कुम्भ सम्मेलन में हिस्सा लेकर हजारों लोगों के बीच अपना जलवा बिखेरा। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मातृभाषा हिंदी संगठन के कुमार लक्ष्मीकांत जी, निर्भय निर्वाण जी, मधुसूदन जी, धर्मराज जी, सुभाष आर्य जी, प्रीति कुमारी जी आदि सदस्यों ने कवि सचिन सिन्हा एवं अन्य कवियों को अंग वस्त्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सचिन सिन्हा ने बताया कि इस 2 दिवसीय विशाल कार्यक्रम का आयोजन काशी सेवा समिति के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार वाराणसी में हुआ। जिसमें झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल आदि देश भर से 201 कवि शामिल हुए। अपनी कविता का विषय और उसके उद्देश्यों के जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि “अपनी जिम्मेदारी” नामक कविता के माध्यम से नारी सुरक्षा के विषय मे अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए समाज को झकझोर कर जगाने का प्रयास किया है। दूसरी कविता जिसका शीर्षक “जीवन” है, के माध्यम से व्यक्ति के जीवन में आने वाले उतार चढ़ाव का वर्णन और उसका सुंदर चित्रण करते हुए जीवन को सकारात्मक रूप में परिभाषित करने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में मानद सदस्य के रूप में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अंबरीश सिंह भोला उपस्थित थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोगी रितेश राय, अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि चकाचौंध ज्ञानपुर, काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा, आदर्श ब्राह्मण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत विकास आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष उपाध्याय, मशहूर हास्य कवयित्री पूनम श्रीवास्तव, झारखंड लेखक संघ के अध्यक्ष चंदन प्रजापति आदि नामचीन लोग उपस्थित थे। बता दें कि कवि सचिन सिन्हा पत्रकार सह आरटीआई कार्यकर्ता अरबिन्द सिन्हा के छोटे भाई है एवं वर्तमान में केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में वित्त मंत्रालय विभाग में वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सचिन सिन्हा ने काव्य धारा नामक पुस्तक भी लिखा है जो बहुत ही कम लागत में अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा अन्य शॉपिंग एप्प में ऑनलाइन उपलब्ध है।
देशभर के 201 नामचीन कवियों ने कार्यक्रम में किया शिरकत