➡लखनऊ – सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष बने मनीष जगन अग्रवाल, मनीष जगन अग्रवाल समाजवादी पार्टी के चर्चित नेता हैं, अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं मनीष जगन, पार्टी में मनीष आईटी सेल का भी अलग से काम देखते थे, अब उन्हें व्यापार सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया
➡लखनऊ – ओमेक्स बिल्डिंग में बने फ्लैट में लगी आग, फ्लैट में एसी, बेड और फ्रिज जलकर खाक , अपार्टमेंट के लोगों ने खुद आग पर पाया काबू, गोमतीनगर विस्तार की ओमेक्स बिल्डिंग का मामला
➡लखनऊ – टाटा मोटर्स के कैंपस में लगी आग , आग की चपेट में कई गाड़ियां आई , दमकल की 3 गाड़ियों ने आग बुझाई, 6 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में , BBD थाना क्षेत्र के तारापुरवा का मामला
➡लखनऊ – विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की पीसी, श्रम संघों, राज्य कर्मचारी संगठन,शिक्षक संगठन भी शामिल, बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग, निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का किया समर्थन, संयोजक शैलेंद्र दुबे समेत सभी नेताओं का विरोध किया, बिजली के निजीकरण का प्रस्ताव वापस ले सरकार-शैलेंद्र, एस्मा लागू करने से आंदोलन पर कोई असर नहीं-शैलेंद्र
➡लखनऊ – लखनऊ में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, तेज रफ्तार कार खड़ी पिकअप में घुसी, 2 की मौत, हादसे में पिता-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत, कार सवार दो की मौत, 2 गंभीर घायल , हादसे में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, पारा थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा
➡मेरठ – सैकड़ों लोगों के धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा, हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस के साथ पहुंचकर किया हंगामा, घर के अंदर सैकड़ों लोगों का कराया जा रहा था धर्मांतरण, हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म में कराया जा रहा था कन्वर्ट, पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया, 5 पुरुष और 3 महिलाएं करा रही थी धर्मांतरण, घर में बने प्रार्थना घर में कराई जा रही थी प्रार्थना, मौके से धार्मिक पुस्तके भी की गई बरामद, मौके पर मौजूद लोग बोले इलाज कराने आये थे, थाना परतापुर क्षेत्र के शंकरनगर फेज वन का मामला
➡रायबरेली – दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट अधिनियम का वांछित है अभियुक्त, उपनिरीक्षक की सक्रियता से पकड़ा गया अभियुक्त, डलमऊ पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
➡आगरा – सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन का बयान, अजमेर शरीफ की दरगाह में मंदिर होने के दावे पर बोले, ‘मुसलमान अपने को पैगंबर मोहम्मद का वंशज मानते है’, अजमेर की दरगाह ग्यारहवीं शताब्दी की है-रामजीलाल सुमन, हिन्दू राजा भी यहां पर अकीदत करने के लिए आते थे-रामजीलाल
➡सुल्तानपुर – आजाद समाज सेवा समिति का 29वां सालाना प्रोग्राम, 100 गरीब बच्चियों को कम्बल साइकिल दी गई, 60 गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन दी गई, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ भी रहे मौजूद, एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा ने कंबल, साइकिल वितरित की, मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉ.संदीप पांडेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने संचालन किया, अमर शहीद खुदीराम बॉस की स्मृति में हुआ कार्यक्रम
➡इटावा- लूट,चोरी की घटना करने वाले 3 बदमाश अरेस्ट, तीन बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किए गए, मैनपुरी, जसवंतनगर में घटना को दिया था अंजाम, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 2 बाइक बरामद, 2 अवैध तमंचा,कारतूस,मोबाइल,लूट का सामान बरामद, थाना जसवंतनगर के घनुआ के पास हुई मुठभेड़.
➡अलीगढ़- चर्च कंपाउंड में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, घायल ने युवक-युवतियों पर लगाया आऱोप, चर्च कंपाउंड पार्क में अश्लीलता फैलाने का लगाया आरोप, विरोध करने पर मारपीट का लगाया आरोप, कॉलोनी की भीड़ एकत्रित होते देख आरोपी मौके से फरार, शिकायत पर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, बन्नादेवी थाना इलाके के चर्च कंपाउंड की पूरी घटना.
➡गोरखपुर- विधायक फतेह बहादुर सिंह की मानवीय पहल, विधायक ने 500 जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरित, कैम्पियरगंज विधानसभा के मीरपुर में कंबल वितरित किए, CM के मंशा अनुरूप जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरित-MLA, कैम्पियरगंज विधानसभा के विधायक है फतेह बहादुर सिंह.
➡रामपुर- ससुरालियों ने महिला को पीटकर घर से बाहर निकाला, पीड़ित महिला ने मासूम बच्चा छीनने का लगाया आऱोप, पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल, थाना स्वार इंस्पेक्टर बोले ‘महिला की जाएगी मदद’, थाना स्वार के छपर्रा गांव की है पीड़ित महिला.
➡फर्रूखाबाद – सड़क किनारे पुलिस को संदिग्ध बाइक मिली, बाइक पर रखा मिला एक थैला व एक डंडा, संदिग्ध बाइक मिलने से इलाके में सनसनी, थाना पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया, पुलिस संदिग्ध बाइक की जांच पड़ताल में जुटी, थाना कमालगंज क्षेत्र के बिचपुरी के पास का मामला.
➡बदायूं – सूर्य कुंड को लेकर हिंदू,बौद्ध समुदाय के लोग आमने-सामने, सूर्य कुंड पर भगवान शिव,नंदी की प्रतिमाओं को तोड़ने का आरोप, प्रतिमाओं को तोड़ने का बौद्ध भिक्षुओं पर लगा आरोप, पुलिस ने कई बौद्ध भिक्षुओं को हिरासत में लिया था, सोशल मीडिया पर अपील के बाद बौद्ध अनुयायी पहुंचे, बौद्ध अनुयायियों ने लगाया महात्मा बुद्ध की प्रतिमा तोड़ने का आरोप, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मझिया गांव के सूर्य कुंड का मामला.
➡प्रयागराज- जौनपुर की अटाला मस्जिद मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच में दोपहर में होगी सुनवाई, मस्जिद की ओर से वक्फ बोर्ड ने HC में दाखिल की याचिका, जौनपुर जिला कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका स्वीकार की है, याचिका स्वीकार किए जाने को हाईकोर्ट में दी गई है चुनौती, मस्जिद कमेटी ने याचिका की पोषणीयता को HC में चुनौती दी .
➡बदायूं – संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत, जमीनी विवाद को लेकर हाथापाई का आरोप, बिल्सी CHC पहुंचते ही किसान की हुई मौत, परिजनों ने किसान की हत्या का आरोप लगाया, सूचना पर बिल्सी पुलिस मामले की जांच में जुटी, बिल्सी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव का है मामला.
➡बाराबंकी – सड़क हादसे में वकील मनीष द्विवेदी की संदिग्ध मौत, मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाकर दी तहरीर, मामा की लड़की,युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी, अपने ससुराल में वैवाहिक कार्यक्रम में गए थे मनीष, पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , मसौली थाना क्षेत्र के मलौली गांव की है घटना.
➡अम्बेडकरनगर- कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक से मारपीट का मामला, आरोपी प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी रमेश राजभर पर पहले से कई आपराधिक केस, सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मुराद पुर मोड़ से हुई गिरफ्तारी, विद्यालय में घुसकर अध्यापक के साथ की थी मारपीट, पीड़ित ने सम्मनपुर थाने में दर्ज कराया था मुकदमा.
➡गोंडा – गोंडा पुलिस ने पकड़ा बांग्लादेशी घुसपैठिया, पकड़ा गया घुसपैठियां निकला शातिर चोर, आवास विकास में एक घर से चुराए थे गहने, नेपाल ले जाकर चोरी के गहनों को बेचा, दोबारा गोंडा में करने वाला था दूसरी वारदात, नवाबगंज बांग्लादेश का डालिम पुलिस हिरासत में, डालिम के पास से 20000 कैश भी मिला.
➡हाथरस – सवारियों को लेकर हाईवे पर धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली, लोग अपनी सुरक्षा को भूलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में कर रहे सफर, कई जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी जागरूक नहीं , हाथरस जिले के आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे का मामला
➡मथुरा – विहिप और बजरंग दल ने शहर में निकली शौर्य यात्रा, शौर्य यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, भगवा झंडा,जय श्रीराम के नारे के साथ निकाली यात्रा, शौर्य यात्रा की शुरुआत देव मंदिर मसानी से हुई , भरतपुर गेट पर यात्रा का समापन कर दिया गया , संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे