A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

ईमानदार पत्रकार को खरीदा , बहकाया या प्रभावित नही किया जा सकता – प्रदेश सचिव पंडित पी०के० तिवारी 

गुलशन साहू की रिपोर्ट –

रायपुर – लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता एक स्वच्छ एवं पवित्र व्यवसाय है। पत्रकारिता लोकतंत्र का हृदय है , जो कभी बंद नहीं होता। पत्रकारिता लोकतंत्र को जिंदा रखती है। पत्रकार पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है , इसलिये हमेशा सचेत रहकर ही यह कार्य करना चाहिये। किसी भी समाचार को पत्रकार दुर्भावना व पक्षपात से ना लिखें , बल्कि निर्भीक , निष्पक्ष एवं सत्य की रक्षा करते हुये तथ्यों के आधार पर केवल ईमानदारी से लिखें यहीं सारे समाज के हित में है और इससे समाज में पत्रकारों की विश्वसनीयता और भी ज्यादा बढ़ेगी। भौतिकता के युग में पत्रकारिता एक व्यवसाय के रूप में उभरा है। इस दौर में पत्रकार अपने मानवीय और नैतिक मूल्यों का भौतिकता से संतुलन बनाते हुये तथ्यों पर आधारित पत्रकारिता करके ही अपने व्यवसाय के साथ ईमानदारी कर पायेंगे।

उक्त बातें छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश सचिव एवं दैनिक दबंग स्वर के सम्पादक पंडित पी० के० तिवारी ने जाज्वल्य नगरी जांजगीर जिला मुख्यालय के आडिटोरियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से आह्वान करते हुये कही। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तलवार विनाश का कारक होती है , उसी प्रकार कलम प्रेरणाशील है और कलम के निष्पक्ष – निर्भय एवं निर्बाध गति से चलने से समाज में परिवर्तन होता है। पत्रकारिता का कोई सार्थक भविष्य नहीं होगा यदि हमारा पेशा उस मूल मूल्य को त्याग दे जो हमारे काम को लोकतांत्रिक समाज के लिये आवश्यक बनाता है। यदि कोई पत्रकार सच्चाई का पता लगाने के लिये मुद्दों की गहन जांच करना चाहता है तो ईमानदारी बहुत जरूरी है। ईमानदारी वाले पत्रकार को खरीदा , बहकाया या प्रभावित नहीं किया जा सकता। वे एहसान , रिश्वतें या वादों को अस्वीकार करते हुये इन सभी बंधनों से मुक्त होते हैं। पाठकों के साथ – साथ जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिये ईमानदारी आवश्यक है , और मेरा मानना ​​है कि हमें इस बारे में और अधिक ईमानदार होना चाहिये। प्रदेश सचिव तिवारी ने आगे कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र में सरकार एवं लोगों के मध्य एक सेतु का महत्वपूर्ण कार्य करती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास तथा जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने तथा जन-साधारण की समस्यायें सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी करती हैं। इसलिये पत्रकारों से अपील है कि सरकारी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें , जिससे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज अनेकों युवा इस व्यवसाय में भविष्य तलाश रहे हैं। पत्रकारों को आने वाली पीढ़ी के सामने आदर्श स्थापित करना है कि राष्ट्र व समाज की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर किस प्रकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। इससे पाठकों के साथ ही साथ जनता का पत्रकारिता पर और अधिक विश्वास होगा। अंत में यूनियन के प्रदेश सचिव पंडित पी०के० तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को समावेशी सोच के साथ आपस मे संगठित होना है और एक पेशेवर के रूप में एक दूसरे के हितों के लिये भी काम करना है। इससे सरकार व प्रशासनिक व्यवस्था भी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के प्रति संवेदनशील होगी। पत्रकार निर्भीक होकर पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्य करे तभी सरकारें भी अच्छे ढंग से कार्य कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर पत्रकारों को बाजारवाद के युग में बिना किसी दबाव के कार्य करने व पत्रकारिता को जोश के साथ बेहतर ढंग व सकारात्मक सोच से कार्य करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ० चरणदास महंत ने मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी ने इस पत्रकार सम्मेलन में जो भी निर्णय लिया है आपके सभी निर्णय को मैं पूरी ईमानदारी के साथ राज्य शासन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा एवं मैं सदैव आपके साथ हूं , आप इसी तरह से एकजुटता के साथ कार्य करें। गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय के ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं त्रिवार्षिक चुनाव आम सभा का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ वीणा वादिनि मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण के साथ हुआ , तत्पश्चात राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग पच्चीस जिलों से यूनियन के पदाधिकारी सदस्य पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश के निर्वाचन हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल साखरे के मार्गदर्शन में सहायक चुनाव अधिकारीयों ने विधिवत प्रदेश अध्यक्ष सहित कुल 28 पदों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी देते हुये 28 पदों के लिये निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा की। इस कार्यक्रम में छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम , छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ० चरण दास महंत ,जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप , पामगढ़ की विधायक श्रीमती शेष राज हरबंस , चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव , छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित अन्य दिग्गज हस्तियां उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!