A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबदायूँमनोरंजन

आज दिनांक 13/12/2024 को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग वि०ख०-उसावां के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय

  1. आज दिनांक 13/12/2024 को युवा एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग वि0ख0-उसावाँ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड सांस्कृतिक ग्रामीण खेल प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में डी डोमिनिक पब्लिक स्कूल- उसावा के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबीडी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। सब जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की महिला विजेता टीम और पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता और वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज की टीम विजेता और ग्राम सरसंघगढ़ की टीम उपविजेता। दिव्यांशी की टीम द्वितीय स्थान पर 100 मी0 जूनियर वर्ग में रिंकू प्रथम, सचिन द्वितीय तथा तृतीय राजीव वर्ग में 400 मी0 जूनियर वर्ग में दिव्या की टीम द्वितीय स्थान विनिल प्रथम, 100 मि0 जूनियर महिला वर्ग में श्याम प्रथम, सम्मिलित सब जूनियर वर्ग में वर्ग में प्रथम, अंशिका प्रथम, गौरी द्वितीय, रचना स्थान तृतीय 100 मि0 सीनियर महिला 100 मि0 में लक्ष्मी प्रथम 100 मी0 युवाओं में अंकित प्रथम 100 मी सब जूनियर वर्ग में सुखबीर प्रथम, आर्य द्वितीय स्थान, कब्बडी बालक वर्ग में सब जूनियर वर्ग में ऑस्कर स्कूल पब्लिक विजेता एवं जूनियर वर्ग स्वामी धूमऋषि इंटर कॉलेज उसावां विजेता रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री मनोहर सिंह वर्मा खंड विकास अधिकारी-उसावा, श्री महेश टैगोर पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री परिषद भाजपा, श्री दोस्ती मंडल अध्यक्ष उसावा भाजपा, श्री संतोष कुमार मंडल उपाध्यक्ष उसावां भाजपा, श्री अनिल प्रताप सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत- उसावा के फ़िफ़ेक्ट एवं माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्वल्लित कर आरंभ किया गया। तथा पुरस्कार वितरण श्री अशोक डायरेक्टर डोमिनिक पब्लिक स्कूल, श्री संतोष कुमार सिंह मिर्जा ऑर्केस्ट्रा पब्लिक स्कूल, श्री दयानंद बिल्डर्स मद्रास इंटर कॉलेज, श्री ओमपाल मिर्जा दम्पति डिजाइनर पब्लिक स्कूल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी- उसावा श्री कांति प्रसाद के द्वारा किया गया।

जिला रिपोर्टर तपन प्रताप सिंह

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!