A2Z सभी खबर सभी जिले की

शिक्षक को फंसाने में जेल गई शिक्षिका:मुरादाबाद की टीचर ने बिजनौर के शिक्षकपर दर्ज कराई थी छेड़खानी की झूठी रिपोर्ट

पुलिस हिरासत में शिक्षिका निर्वेश कुमारी और उनकी बेटी झलकचौधरी। झूठी एफआईआर लिखाने पर दोनों को अरेस्ट किया गया

मुरादाबाद में एक शिक्षिका को पुलिस ने गिरफ्तारकरके जेल भेजा है। मुरादाबाद की रहने वाली शिक्षिकाबिजनौर के बेसिक स्कूल में तैनात है। शिक्षिका परआरोप है कि उसने एक शिक्षिक को फंसाने के लिएछेड़खानी के झूठे आरोप लगाए। पुलिस ने छानबीन केबाद महिला को अरेस्ट कर लिया है।

शिक्षिका ने आरोप लगाए थे कि आरोपी शिक्षक शुभमने उसके और उसकी बेटी के अश्लील फोटो सोशलमीडिया पर वायरल किए। इस मामले में शिक्षिका कीतहरीर पर मुरादाबाद के छजलैट थाने में एफआईआरदर्ज की गई थी। पुलिस ने मामला द करने के बादछानबीन की तो चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई।पुलिस ने पुख्ता सुबूत मिलने के बाद मुकदमा लिखानीवाली शिक्षिका के खिलाफ ही कार्रवाई की है।पुलिस की छानबीन में पता चला कि शिक्षिका ने आरोपीशुभम को फंसाने के लिए ये रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकेबाद पुलिस ने टीचर निर्वेश को गिरफ्तार कर लिया। इसमामले में पुलिस ने नि्वेश कुमारी की बेटी झलक चौधरीको भी अरेस्ट किया है। निवेश कुमारी छजलैट थाना क्षेत्र
शेखूपुरा इंतजाम गांव की रहने वाली हैं। पुलिस काकहना है कि मां-बेटी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेशकिया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!