बीते दिन विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मे डुमरी विधायक जयराम महतो ने विधानसभा परिसर मे पत्रकार धमका रहे थे और ऐसे धमका रहे थे जैसे कोई गुंदा धमका रहे है आम जनता को लूटने का फिराक मे झारखण्ड सेवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुरज दास ऐसे शब्दो का कड़ी निंदा करते है भारतीय संविधान के चौथे स्तम्भ के पत्रकार अगर पत्रकार अगर पत्रकार को ऐसे डराया धमकाया गया तो कतई बर्दास्त नहीं करेंगे झारखण्ड सेवा संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सुरज दास वही श्री दास ने जयराम महतो को आड़े हाथ लेते हुए कहा है अगर जयराम महतो आज विधायक है तो वो शोसल मिडिया, अखबार, डिजिटल मिडिया, एलोक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकार का देंन है अर्श से फर्श तक पंहुचा दिया मीडिया ने जयराम महतो को और जयराम महतो का अगर ऐसे ही रवाया रहा तो फर्श से अर्श तक फिर पहुंचाने के लिए त्यार है मिडिया बीते दिन जयराम महतो ने किसी नाजिर को फ़ोन से धमकी दे रहा था नाजिर को बोल रहा था की पटक कर मरेंगे सुरक्षा कर्मी लेकर आना जयराम महतो का कहना था इससे साफ होता है की जयराम महतो विधायक नहीं रंगदारी का मैडल मिला है और ऐसे बात जयराम महतो कैमरा मे ही क्यों बोलते है ताकि जयराम महतो को अपना रंगदारी का नेटवर्क बढ़ाना है ऐसे विधायक हो या मंत्री या सुपर मंत्री झारखण्ड सेवा संघर्ष मोर्चा निरंतर विरोध करेंगी
2,537 Less than a minute