A2Z सभी खबर सभी जिले की

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे द्वारा सरस्वती माता की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश प्रशांत
शिवहरे द्वारा किया गया

शक्ति समाचार-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा के मार्गदर्शन में तालुका विधि सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रथम जिला न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे, द्वितीय जिला न्यायाधीश बी आर साहू एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमती गंगा पटेल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के कुल ४ खंडपीठ में दुर्घटना दावा , विद्युत, सिविल, १३८ निगोशिएबल इंस्ट्रूमेट एक्ट तथा प्री लिटिगेशन प्रकरण में बैंक नगरपालिका के कुल ३८७ प्रकरणों का आपसी समझौते के तहत निपटारा किया गया । आज लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं के साथ ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तब न्यायाधीश प्रशांत शिवहरे ने अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से आग्रह किया कि आप परस्पर समन्वय से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण कर इस साल अंतिमलोक अदालत को सफल बनाएं । इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने बताया कि आज चोला मंडलम इंश्योरेंस कंपनी ने दुर्घटना दावा के प्रकरण में सर्वाधिक एक करोड़ दस लाख का मुआवजा मृतिका की पत्नी को दिलाया गया इस अवसर पर इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता संदीप बनाफर, विद्युत विभाग के उदय वर्मा,शासकीय अभिभाषक मनोज सिसोदिया, सुभाष शर्मा, देवेंद्र निर्मलकर, अजीत क्षत्रि, विनोद अग्रवाल, राम कुमार साहू, जगत शर्मा आदि के साथ विधिक सेवा के विकास कुंभकार, मनीष साहू, श्रीमती उमा वर्मा, प्रहलाद बंजारे आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका अदा किया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!