गौरेला पेन्ड्रा मरवाही मे त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं की आरक्षण की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय मे मे जिले के तीनों जनपद पंचायतों के अध्यक्ष , सदस्य, और पंचायतों के पंच सरपंचों पदों महिलाओं के लिए आरक्षण आबंटन की कार्यवाही सुबह दस बजे से प्रारंभ की जायेगी। इन सभी पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर के अरपा सभाकक्ष मे की जायेगी।आरक्षण की कार्यवाही के लिए डीआरडीए जिला पंचायत दिलेराम डाहिरे जी को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गौरेला के सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के पंच सरपंचो के पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाही गौरेला जनपद सभाकक्ष मे की जायेगी।इसके अनुविभागीय अधिकारी श्री अमित बेक जी, पेन्ड्रारोड को नियुक्त किया गया है।जनपद पंचायत पेन्ड्रा के लिए आरक्षण की कार्यवाही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट पेन्ड्रा के सभाकक्ष मे होगी। इसके लिए तहसीलदार श्री अविनाश कुजूर जी को नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत मरवाही के आरक्षण की कार्यवाही सद्भावना भवन मरवाही मे होगी। इस कार्य के लिए एसडीएम श्री प्रफुल्ल रजक जी को नियुक्त किया गया है।
2,507 Less than a minute