UP News: वाराणसी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आज 104 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 14072 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी
BHU Convocation Ceremony: वाराणसी के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में आज 104 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 14072 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. इस आयोजन में उद्यमी और सुरक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र के जाने-माने हस्ती जय चौधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. BHU के दीक्षांत समारोह का कार्यक्रम स्वतंत्रता भवन में 9:30 बजे से आरंभ हो रहा है.
BHU विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को आयोजित हो रहे विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुल 14072 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें पीएचडी के 867, एमफिल कोर्स के 21, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के 5074 और अंडरग्रैजुएट कोर्स के 8110 छात्र-छात्राएं शामिल है. इसमें सबसे ज्यादा पोस्ट ग्रेजुएट, अंडरग्रैजुएट कोर्सेज के लिए क्रमशः 1415 और 2676 डिग्री आर्ट फैकल्टी के छात्रों को दी जा रही है. वहीं 544 ऐसे छात्र हैं जिनको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मेडल और पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा. आज सुबह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है.
BHU के पारंपरिक परिधान में दिखेंगे छात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय शैक्षणिक माहौल के साथ-साथ अपनी परंपराओं के लिए भी जाना जाता है. खासतौर पर दीक्षांत समारोह के दिन उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र और छात्राएं पारंपरिक परिधान में नजर आते हैं. इस दिन को लेकर विशेष तौर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र उत्साहित रहते हैं कि उनके BHU से पढ़ाई पूरा करने का अवसर मिला. इस बार BHU से मिलने पाली डिग्री में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि कोई भी इस डिग्री का दुरुपयोग ना कर पाए. दीक्षांत समारोह को लेेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है.
2,504 1 minute read