रवि चक्रवती संवादाता
मध्यप्रदेश सिवनी , सिवनी जिले में 19 वर्षीय युवक पीयूष बरोदिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में सिवनी जिले से जुड़े वीडियो बना कर एक महीने में 76.6 लाख व्यूज़ लाए साथ ही उनके 10 हज़ार फॉलोअर भी पूरे हो गए है वह इंस्टाग्राम पर सिवनी जिले की प्राकृत ख़ूबसूरती और मंदिरो को दिखाते है उनकी इंस्टाग्राम अकाउंट Seoni_4i के नाम से है पीयूष बरोदिया में बताया कि जिले के साथ साथ प्रदेश के कई जगहों से फॉलोवर जुड़ रहे है