महा राष्ट्र:छत्रपति संभाजी नगर: देश भर में दत्त जयंती का महोत्सव बडे धूम धाम से मनाया जाता है, कल दत्त जयंती के पर्व पर, जहा छोटे-बडे दत्त धार्मिक स्थल हैं, वहा पर कई बडे मान्यवरों की हाथो से श्री गुरुदत्त महाराज के अभिषेक महापूजा एवं महाआरती संपन्न कि गई इतना ही नाहीं तो कल भंडारे एवं महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया था. आज के दीन कई जगह पर काला यांनी भंडारे का आयोजन किया जायेगा.