पीलीभीत – मुख्यालय से कुछ दूर देवीपुरा स्थित गौशाला के प्रबंध तंत्र की शिकायतें आये दिन प्राप्त होती रहती हैं। अब जिलाधिकारी को प्रेषित शिकायत में कहा गया है कि गौशाला की मृत गायों को ट्रैक्टर से बाँधकर घसीटते हुए गौशाला से ले जाया गया गया है। गउओं को इस तरह से घसीटा जाना प्रबंधन की मनमानी का द्योतक है। जिलाधिकारी को इस प्रकार की घटनाओं पर संज्ञान लेकर गौशाला प्रबंधन पर कार्यवाही कर व्यवस्थाओं में सुधार कराया जाना चाहिये।
2,501 Less than a minute