सिद्धार्थनगर। जिला राजकीय पुस्तकालय के दूसरी मंजिल पर 100 सीटों की लाइब्रेरी भवन का निमार्ण करवाया जा रहा हैं। दूसरी मंजिल की लाइब्रेरी मार्च माह में हैंडओवर कर दिया जाएगा। इससे पुस्तकालय में एक साथ दो सौ विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे। राजकीय पुस्तकालय में पहले से ही 100 सीट की लाइब्रेरी मौजूद हैं। इसके बाद 100 सीटें बढ़ जाने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को पर्याप्त समय मिलेगा। यहां पांच हजार पुस्तकों में भी इजाफा होगा। जिससे छात्रों को पढ़ने के लिए एक साथ 15 हजार किताबें मिल पाएंगी। यह किताबें कई लेखकों की रहेंगी। पुस्तकालय में 200 सीट में से 50 सीटों पर डिजिटल व्यवस्था रहेगी। इससे छात्र ऑनलाइन क्लास सहित अन्य तैयारी भी कर पाएंगे। लाइब्रेरी के इंचार्ज डॉ. भारद्वाज शुक्ला ने बताया कि 100 सीटें और बढ़ जाने से सुविधाएं दोगुनी हो जाएंगी। जबकि इसके साथ ही छात्रों को पढ़ने के लिए भी पर्याप्त जगह मिलेगा। लाइब्रेरी में अलग-अलग व्यवस्थाएं रहेंगी। जो छात्रों को एकाग्रता देने में मद्द करेंगी।
2,501 Less than a minute